अजमेर। पंचशील नगर स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था के तत्वावधान में बुधवार शाम सिन्धु भवन में असु चांद महोत्सव और माता की चौकी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान यूआईटी चेयरमेन नरेन शाहनी भगत, विधायक वासुदेव देवनानी, डीएसओ किशोर कुमार, जिला परिषद एसीईओ सुरेश सिंधी और एम डी वाधवानी ने झूलेलाल और मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। के बी फाउंडेशन की ओर से सिंधी समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में संस्था के अध्यक्ष राधाकिशन आहुजा, सचिव नरेश रावलानी, महेन्द्र तीर्थानी, राजेन्द्र लालवानी, मोहनदास कल्यानी, गोपीचन्द पारवानी, मूलचन्द नाथानी सहीत क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।