96 हजार 309 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी

avvnl thumbअजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 96 हजार 309 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 90 हजार 757 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल 96 हजार 309 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में भीलवाड़ा में 13 हजार 366 बिल है जबकि सीकर में 11 हजार 559, नागौर में 10 हजार 841, उदयपुर सर्किल में 7 हजार 875, प्रतापगढ़ सर्किल में 4 हजार 448, अजमेर जिला वृत्त 5 हजार 80, चित्तौड़गढ़ में 8 हजार 219, डूंगरपुर में 5 हजार 561, झुंझुनूं में 15 हजार 220, राजसमन्द में 2 हजार 420, अजमेर शहर में 3 हजार 78 तथा बांसवाड़ा में 8 हजार 642 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
विद्युत वितरण निगमों की एमनेस्टी योजना अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई
अजमेर, 7 सितम्बर। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण एक अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2016 की अवधि में कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज व पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना एक जून,2017 से शुरु हुई थी। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। योजना की अवधि 31 जुलाई , 2017 तक प्रभावी थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2017 कर दिया गया है।
उक्त आदेश अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एस. एस. मीणा ने जारी किए।

error: Content is protected !!