ब्यावर, 12 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन सेदरिया से जारी 11 के.वी. आशापुरा माता जी फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 13 सितम्बर को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के अनुसार आशापुरा माता मंदिर, भाटी कॉलोनी, सैक्टर नं. 4, राठी हॉस्पिटल, जवाहर भवन, मुक्ता मिश्री के सामने, लोकाशाह नगर के बाहर चक्की के पास, सेन्टपॉल स्कूल के पीछे, नानेश नगर, उगम राज मेहता वाला ट्रॉसफार्मर, शास्त्रा नगर, टेलीफोन कॉलोनी, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल चौराहा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
ब्यावर शहर में संशोधित फोगिंग कार्यक्रम
ब्यावर, 12 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 7 सितम्बर से 25 सितम्बर 2017 तक होने वाले फोगिंग कार्यक्रम में तकनीकी समस्या के कारण फोगिंग कार्य योजना को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
इसी क्रम में 12 से 15 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 3 में रीको क्षेत्रा, काली माता कॉलोनी, मुंशी कॉलोनी, लेखा नगर, महेश नगर, नृसिंहपुरा, दयानगर, शिव विहार कॉलोनी, भजन नगर, हंस नगर, सुराणा नगर व छावनी की गलियां, घोसी मोहल्ला, ईदगाह, शिव कॉलोनी, रेल्वे फाटक एवं मोतीपुरा बाड़िया, कोर्ट, नवरंग नगर, यादव कॉलोनी, कसाणा गली, बजरंग नगर, ज्ञानचंद सिंहल नगर, आनंद कॉलोनी, बैरवा बस्ती, गाडोतिया बस्ती आदि।
16 से 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 4 से 7 में आने वाले क्षेत्रा में रेल्वे स्टेशन माल गोदाम मार्ग, चम्पानगर, एन्थोनी नगर, ब्यावर क्लब, लेबर कॉलोनी, सांसी कंजर बस्ती, रल्वे लेबर कॉलोनी, कच्छावा कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, रेल्वे फाटक बाहर, एडवर्ड मील, राठी गार्डन, नाथू का बाड़िया, श्याम कॉलोनी, गहलोत कॉलोनी, किशनगंज, चांग चितार रोड़, महावीरगंज, श्यामजी कृष्णा वर्मा मार्ग, सेन्दड़ा मार्ग, सिटी सिनेमा आदि। 19 से 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 8 से 11 में चूनपचान मोहल्ला, मुस्लिम मुसाफिर खाना, हरिजन बस्ती, गिरजाघर मिशन कॉलोनी, चांग गेट हाइवे कॉलोनी, डिग्गी मोहल्ला, पिनारान मार्ग, मिशन कम्पाउड, चम्पानगर, फतेहपुरिया बगीची, बांके बिहारी लाल बगीची, बालाजी बगीची, पंचायत नसीया, गोपाल जी मोहल्ला भेरू जी गली, मैमसाहब की गली, अग्रसेन बाजार, घी गली, लालान गली, अमला मार्ग, पुराना बसस्टैण्ड, माधोपुरिया गली, श्यामसुन्दर गली, खाती गली, गुजरान गली, कुन्दन भवन गली, सुनारान गली, विनोदीलाल गली, मस्जिद गली, महावीर बाजार 1व2, अग्रसेन बाजार आदि। 22 से 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 12 से 15 में डबगरान गली, गोपाल जी का मोहल्ला मंदिर मार्ग, दर्जी गली, सराफन गली, डिग्गी मोहल्ला, पुरानी सब्जी गली, श्रद्धानंद बाजार, माधोपुरिया गली, मालियान गली नं. 1 व 2, शीतला माता, नृसिंह गली, पीनारान मार्ग, सरावगीयान गली, छीपान छोटा व बड़ा बास, दौलतराम पॉल, श्रद्धानंद मार्ग 04, खजांची गली, कालान पॉल, शांति जैन स्कूल मार्ग, गंगा बाई सफाखाना मार्ग, लौहारान मार्ग, श्रद्धानंद बाजार 03, बैंक नला मार्ग, जामा मस्जिद गली, बैरवा गली, रंगमहल मार्ग, कसाबान, दो भाई बीड़ी मार्ग, कसाबान कुंआ, श्रद्धानंद मार्ग 02, मुकुल पार्क, कोठी चौक गली नं. 1 व 2 आदि।
इसी प्रकार 25 से 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 16 से 19 में भांभीयान शाहपुरा मोहल्ला, भांभीयान मंदिर मार्ग, कानजी पनजी गली, सनातन धर्म स्कूल मार्ग, दुगाचौक, औडान चौक, जोशी मोहल्ला, कांस्टिया गली, नया बास मार्ग, ढाबा गली, चरखी गली, रायली कम्पाउड गली, महामंदिर गली, शांति जैन स्कूल मार्ग, सनातन मार्ग, रेगरान छोटा बास, स्कूल गली, शीतला माता मार्ग, गिरदावर मार्ग, श्रीचंद अब्बानी गली, गुप्ता गली, शाहपुरा मोहल्ला चौराहा, मालियान मार्ग 1,2,03, नेहरू मार्ग, कोट गली, मेवाडी गेट, नवगृह मंदिर गली, श्रीश्रीमाल गली, बाफना गली, गिरदावर गली, साई का तकियां गली नं. 1व 2, दिवाकर लाईब्रेरी आदि। 27 से 30 सितम्बर को वार्ड संख्या 20 से 23 में रामनगर, फतेहनगर, उत्तरी नेहरू गली नं. 11 से 15, रेगरान छोटा बास, होली चौक, चारियां कुंआ मार्ग, सांई का तकिया गली नं. 1 व 2, ब्रहानंद मार्ग, नेहरू नगर मार्ग, ओमनगर, रामनगर, वर्धमान कॉलेज मार्ग, भंवरलाल गोठी मार्ग, जटिया कॉलोनी व हरिजन कॉलोनी, गीता भवन मार्ग, उत्तरी नेहरू नगर मार्ग नं.04, खन्ना कॉलोनी, मुणोत नगर, मुथा बोहरा कॉलोनी, टॉटगढ़ रोड़, जटिया कॉलोनी गली नं. 2, खन्ना कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, मोहन मुणोत कॉलोनी आदि।
उन्होंने बताया कि 3 से 5 अक्टूबर 2017 को वार्ड संख्या 24 से 27 में हरिजन कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, कॉलेज रोड़, शास्त्रा नगर, बोहरा कॉलोनी, ब्रहानंद मार्ग, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, गायत्रा नगर, कुशाल नगर, महावीरगंज 03, नन्द नगर आदि। 6 से 9 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28 से 31 में नन्द नगर 1 व 2, पंजाबी जीन, संचेती फैक्ट्री, जमालपुरा 3 से 9, प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, हिम्मत नगर, कुमावत कॉलोनी, फतेपुरिया स्कूल मार्ग, रेदासपुरा, जमालपुरा, संजय नगर आदि। 10 से 12 अक्टूबर को वार्ड संख्या 32 से 35 में पंजाबी जीन, फतेहपुरिया का भाग, रेदासपुरा, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, केएम कॉलोनी, सोमानी नगर, गायत्रा नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, गोमती नगर, सैक्टर नं. 1,2,3 आदि। 13 से 16 अक्टूबर को वार्ड संख्या 36 से 39 में बाललीला मंदिर मार्ग, गणेशपुरा मार्ग, विनोद नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, लोढ़ा नगर, प्रताप कॉलोनी, सब्जी मण्डी मार्ग, कुन्दन गली, कडीवाल मार्ग, जैन कॉलोनी, लोकाशाह नगर, असरवा नगर, जैव जवाहर मार्ग, सेदरिया, बिजयनगर मार्ग, उदयपुर रोड़, गंगा कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, गुणशील नगर, मधुकर नगर, रावत नगर, संतोषी माता कॉलोनी, सूरज कॉलोनी, ईसाईयों का बाड़िया आदि। 17 से 18 अक्टूबर को वार्ड संख्या 40 से 42 में सुभाष उद्यान, चौहान कॉलोनी, बिजयनगर मार्ग, गाडोतिया लौहार बस्ती, सूरज कॉलोनी, दादाबाड़ी, सुरेश कॉलोनी, बिजयनगर मार्ग, गाडोतिया लौहार बस्ती, सूरज कॉलोनी, मानगंज, गाडोतिया बस्ती, वरूण कॉलोनी, आजाद नगर, जयमाता दी कॉलोनी, सूरज कॉलोनी आदि। 23 से 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 43 से 45 में हीरा नगर, पटेल नगर, इन्द्रा नगर, शिव कॉलोनी, मानगंज, गौशाला रोड़, अभिषेक नगर, हुसैन कॉलोनी, आदर्श नगर 02, देलवाड़ा रोड़, आरएसईबी कॉलोनी, दौलतगढ़ सिंघा, गायत्रा नगर, गांधी नगर तक के क्षेत्रा में आने वाले गली-मौहल्लों में फोगिंग का कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद के हरिराम लक्खन के सुपरविजन में कर्मचारी फोगिंग कार्य करेंगे। सम्बन्धित जमादार के साथ रहकर क्षेत्रा में फोगिंग करवाएंगे एवं क्षेत्रा के पार्षद से तस्दीक रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 12 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे में 72 एम.एम, ब्यावर तहसील में 78, जवाजा में 8, मागलियावास में 8 एवं नसीराबाद में 6 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है।
सहायक अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2017 से 12 सितम्बर 2017 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 902 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 808, जवाजा में 450, टॉडगढ़ में 650, मांगलियावास में 484, पीसांगन में 370, नसीराबाद में 617, पुष्कर में 358 एवं गोविन्दगढ़ में 268 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों की स्थिति
ब्यावर, 12 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 12 सितम्बर 2017 तक मकरेड़ा में 12.1, बलाड़ में 3.5, देलवाड़ा में 2.8,जवाजा में 14.8, राजियावास में 4.9, कालीकांकर में 3.6, शिवसागर न्यारा में 9.6 एवं पुष्कर सरोवर में 7.7 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00-