कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षों की घोषणा

congress logoअजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन को ग्रास रूट लेवल तक ले जाने की कवायद के तहत वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की है ।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि लोकसभा के उपचुनाव के मद्देनजर तथा संगठन सशक्तीकरण अभियान के दूसरे चरण में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजमेर के प्रभारी प्रमोद जैन भाया के निर्देशानुसार शहर के वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। वार्ड अध्यक्षों के चयन में कांग्रेस अध्यक्ष ने बूथ पर सक्रियता से कार्य करने वाले बी एल ए से राय मशवरा करके उन कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी है जो वार्ड में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। शेष रहे वार्डों की सूची बाद में जारी की जाएगी।
वार्ड संख्या 1 मैं हरिप्रसाद दिवाकर 2 हेमंत जोधा 3 जितेन्द्र चोधरी 4 गोपाल पंवार 5 नौरतमल बंजारा 6 हेमंत जासोरिया 8 गुफरान सिद्दीकी 10 अब्दुल जब्बार 11 राजेश चोरसिया 12 अविनाश शोभराजानी 19 विनोद नकवाल 20 गोपाल बैरवाल 24 उम्मेद सिंह 25 अबरार अहमद 26 भगवान सिंह रावत 27 देवेन्द्र गुर्जर 28 महादेव भड़ाना 29 विजय असरवा 31 राजेश सांखला 32 रमेश सोलंकी 35 मनीष सेठी 36 योगेश गोठवाल 37 आनन्द सुईवाल 38 भूपेन्द्र राणावत 39 गुरुदत्त गौरा 40 जितेन्द्र भाटी 41 समर सिंह धानका 42 प्रशान्त शर्मा जांगिड़ 44 नितिन टांक 45 मो-हनीफ अब्बासी 50 निर्मल पारिक 51 विशाल शर्मा 52 सदीप शर्मा 55 दीनदयाल पंवार 56 करण सिंह रावत 58 भोमराज गुर्जर 59 सिकंदर खान को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं

error: Content is protected !!