स्वामी हिरदाराम जी के 112वें जन्मोत्सव पर अखण्ड रामायण पाठ शुरू

स्वामी जी के समाधी स्थल का भूमि पुजन व
पाठ के समापन के साथ संत महात्माओं के प्रवचन और भण्डारा प्रसादी कल 21 सितम्बर को

20092017 1अजमेर 20 सितम्बर। अजमेर चुंगी नाके के पास पुष्करराज स्थित शान्तानन्द उदासीन आश्रम में भिरिया-सिन्ध के शहंशाह बाबा हरीराम साहिब के शिष्य सतगुरू बाबा हिरदाराम साहिब जी का 112वां जन्मोत्सव अखण्ड रामायण पाठ व संत प्रवचनों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार प्रातः अखण्ड रामायण पाठ पण्डित लक्ष्मण एवं उनके सहपाठी द्वारा प्रारम्भ किया गया।
आश्रम के उत्तराधिकारी महंत हनुमानराम उदासीन ने रामायण पाठ के प्रारम्भ में प्रवचन देते हुए कहा कि स्वामी हिरदाराम साहब ने अपना पूरा जीवन सेवा, सिमरन व सादगी में बिताया साथ ही सभी अनुयायियों को इन्हीं तीन सिद्धान्तों पर चलने का संदेश दिया। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके दिखायें मार्ग पर चलना चाहिए।
जगदगुरू श्रीश्री चन्द्र भगवान के आशीर्वाद से स्वामी हिरदाराम साहेब की समाधी स्थल का भूमि पुजन अभिजीत मुर्हत पर किया जायेगा। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम, महंत राममुनि, महन्त स्वरूपदास, महंत श्यामदास, महंत गणेशदास एवं खट दर्शन साधु समाज की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। साथ ही संत महंतों के प्रवचन होगें व प्रातः 9 बजे रामायण पाठ का समापन महाआरती के साथ किया जायेगा। तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर संत महात्माओं के साथ स्वामी जी से जुड़े अजमेर व पुष्कर के साथ-साथ बेरागढ़, भोपाल, जयपुर, भरतपुर, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजधानी दिल्ली और देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्तगण मौजुद रहेगें।

कंवलप्रकाश किशनानी
मो.9829070059

error: Content is protected !!