औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 22 सितम्बर को

beawar-samacharब्यावर, 20 सितम्बर। जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर के द्वारा एम.एस.एम.ई पखवाडा के अन्तर्गत 22 सितम्बर को पंचायत समिति जवाजा के सभा भवन में प्रात : 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग उप केन्द्र अजमेर के महाप्रबंधक के अनुसार इस शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के परिचय पत्रा, प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तुत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में उद्योग विभाग ने वर्तमान में संचालित अनुदान-प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी। अतः सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं। उक्त शिविर में उद्योग विभाग, राजस्थान वित निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।–00–
नगर परिषद द्वारा 22 व 23 सितम्बर को फोगिंग कार्य होगा
ब्यावर, 20 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
22 से 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 12 से 15 में डबगरान गली, गोपाल जी का मोहल्ला मंदिर मार्ग, दर्जी गली, सराफन गली, डिग्गी मोहल्ला, पुरानी सब्जी गली, श्रद्धानंद बाजार, माधोपुरिया गली, मालियान गली नं. 1 व 2, शीतला माता, नृसिंह गली, पीनारान मार्ग, सरावगीयान गली, छीपान छोटा व बड़ा बास, दौलतराम पॉल, श्रद्धानंद मार्ग 04, खजांची गली, कालान पॉल, शांति जैन स्कूल मार्ग, गंगा बाई सफाखाना मार्ग, लौहारान मार्ग, श्रद्धानंद बाजार 03, बैंक नला मार्ग, जामा मस्जिद गली, बैरवा गली, रंगमहल मार्ग, कसाबान, दो भाई बीड़ी मार्ग, कसाबान कुंआ, श्रद्धानंद मार्ग 02, मुकुल पार्क, कोठी चौक गली नं. 1 व 2 आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!