राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत् कराया हद्वय का उपचार- भदेल

Mital hospitalअजमेर, 21 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरुवार को भीलवाडा के जन्मजात विकृति एवं विकास से ग्रसित बाल रोगियो का भी निःशुल्क राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् उपचारत बालक मोहित की कुशलक्षेम पुछी।
श्रीमती भदेल गुरूवार को मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य लाभ पाने के बाद घर लौट रहे भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया क्षेत्र स्थित नयागांव निवासी आठ माह के शिशु मोहित की कुशलक्षेम पूछने आई थीं। ज्ञात रहे श्रीमती भदेल भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए श्रीमती भदेल ने कहा कि मित्तल हाॅस्पिटल सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के प्रति योजनाबद्ध और गंभीरता से कार्य कर रहा है यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा मित्तल हाॅस्पिटल की ओर से समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर किए जा रहे श्रृंख्लाबद्ध सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का वंचित वर्ग को उनके घर पहुंच कर लाभ पहुंचाने में महती भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि मित्तल हाॅस्पिटल में अब तक भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करीब 1500 पीड़ितों को निःशुल्क लाभ मिल चुका है, इनमें तकरीबन 150 रोगियों की हृदय की बाईपास सर्जरी, हृ्रदय का वाल्व रिपलेसमेंट, पेसमेकर इम्प्लांट, एंजियोप्लास्टी की गई। तकरीबन 50 से अधिक रोगियों के ब्रेन व स्पाइन रोग तथा विभिन्न तरह के कैंसर रोगों का उपचार किया गया है। 50 से अधिक की पथरी, प्रोस्टेट व मूत्र संबंधित बीमारियों से पीड़ितों को राहत दी गई। 15 से अधिक गुर्दा पीड़ित की प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 8 से 10 डायलिसिस निःशुल्क हो रही है।
श्रीमती भदेल ने कहा कि बिजौलिया भीलवाड़ा जिले के खेतीहर मजदूर अनिल धाकड़ के पुत्र मोहित के जन्मजात दिल में छेद का अजमेर में ही निःशुल्क उपचार हो जाना खुशी की बात है। उन्होंने बच्चे का आॅपरेशन करने वाले वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ सूर्या और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। बच्चे के माता-पिता से उसका लालन-पालन अब अच्छे से कर पाने की अपेक्षा की। गौरतलब है कि जन्मजात विकार के चलते मोहित का विकास नहीं हो पा रहा था और उसे श्वास लेने में तकलीफ होती थी। मोहित ठीक से खाना भी नहीं खा पाता था। उसका वजन मात्र सात-सवा सात किलो ही था। मोहित को आॅपरेशन के लिए तैयार करने में करीब तीन दिन का समय लगा। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ सूर्या ने मोहित के दिल की बेहद जटिल सर्जरी कर उसका जीवन रक्षित किया है।
इस अवसर पर मंत्री भदेल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का समाज में जरुरतमंद वंचित वर्ग को बेहद लाभ मिल रहा है। इन लोगो को लाभ दिलाने में आगंनबाडी कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका रही। इन सभी को मंत्री भदेल ने धन्यावद दिया व आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!