(क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालको को बाटी ड्रेस)
(वृद्व महिलाओ का किया सम्मान)
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को आॅल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर‘‘ में वार्ड नं. 35 में निवास करने वाली 35 बालिकाओं एवं ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 29 खिलाडियो को लक्ष्मण चैक, जादूघर, अजमेर में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को ड्रेस बाटी गई।
अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल जो कि इस शिविर की आयोजक थी के तहत् आज वार्ड संख्या 35 में प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। दोनो प्रतियोगिता में प्रमाण-पत्र के समय बालक-बालिकाओ में उत्साह दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर महिला मोर्चा की श्रीमती सीमा गोस्वामी ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में सभी बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कौशल शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षक बाहर के थे। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही बडिया था। इस शिविर में बालिकाओ को अलग-अलग प्रकार के हुनर सिखाए गए। आने वाले समय में मंत्री भदेल द्वारा शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ के लिए स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर मनोनित पार्षद श्री मोहन राजोरिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों से बालक बालिकाओ व कार्यकर्ताओ को बहुत अच्छा अनुभव मिला व मंत्री महोदया से सीधा संवाद करने का मौका मिला। आने वाले समय में इस तरह के कई आयोजन किये जायेगे जिसमें बच्चो से निवेदन किया कि आगे भी कार्यक्रमों में सहयोग रहेगा। बालिकाओ ने कहां कि आज तक ऐसा शिविर अजमेर शहर में देखने को नही मिला तथा ना ही ऐसी कोई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्ड 35 की निःशुल्क हवाई यात्रा की विजेता रही यशी ओझा ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। साथ ही मंत्री भदेल ने जादूघर में निवास करने वाली बुर्जर्गो महिलाओ को साडी उडाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, मनोनित पार्षद मोहन राजोरिया, कमलेश बुन्देल, सीमा गोस्वामी, पवन बैरवा, यादराम, गजेन्द्र, गंगा सिह, कमलेश,राजकुमारी यादव, पुष्पा, कुसुम मिश्रा, किशन, मुकेश गांधी, राजा महाजन, जे.पी.यादव साहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन्हे वितरित किए गए प्रमाण पत्र पुष्पा यादव, लीना, यशोदा, रंजिता, हर्षा, सुनिता, प्रभाती, मिथलेश, गीतांजली, कुसुमलता, प्रियंका, प्रतिज्ञा, तनिशा, पारुल, मोनिका, निशा, योगिता यादव, पायल, दीपिका, गीता, रुपाली, दामिनी, निलिमा, कीर्तिका, राहुल, चन्द्रप्रकाश, अजय, विकास, तरुण, नितेश, सोनू, जयंत, त्रिभुवन, उदयप्रताप, रोहिताश,प्रवीण, विकास, शब्बीर, सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालक/बालिकाएं उपस्थित थी।