वैशाली नगर के राजकीय विद्यालय में एक करोड़ के इनडोर खेल स्टेडियम का शिलान्यास
अजमेर, 21 सितम्बर। राजस्थान के वन, पर्यावरण युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को एक नया रूप देने के लिए निचले स्तर तक खेल सुविधाएं मुहैया करा रही है। शीघ्र ही राजस्थान देश में खेलों की नयी शक्ति के रूप में उभरेगा। अजमेर के नए इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को टेनिस, बैड मिंटन, कुश्ती एवं मुक्केबाजी जैसे खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा
खेल मंत्री श्री खींवसर ने आज शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी के साथ वैशाली नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इनडोर खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्री चन्द्रेश सांखला एवं अध्यक्ष श्री अरविंद यादव भी उपस्थित रहे।
खेल मंत्री श्री खींवसर ने कहा कि इस बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा। इसे 6 माह में कार्यशील करने का लक्ष्य रखा गया है। इनडोर स्टेडियम का फर्श इस तरह से डिजाईन किया जाएगा कि विभिन्न प्रकार के खेल अलग-अलग समय खेले जा सकेंगे। इससे लगभग 8-10 प्रकार के खेलों के खिलाड़ियों का लाभ होगा। खेलो से संबंधित उपकरण आगामी बजट में प्रावधान करके उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्य हॉल के साथ-साथ सुविधाएं और चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे। बालकों एवं बालिकाओं के लिए पृथक – पृथक व्यवस्थाएं रहेगी। विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न मॉडलों पर भी विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों की कामयाबी केवल प्रतिशत प्राप्त करने से ही नहीं है। पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। खेलों से पूरी पीढ़ी स्वस्थ होती है। व्यक्ति की उत्पादक आयु में बीमारी हो जाने से देश की उत्पादकता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेलों के द्वारा व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इससे उत्पादकता में वृद्धि होती है। ध्यान, योग एवं प्राणायाम से व्याधियां दूर रहती है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर के लिए यह एक ऎतिहासिक क्षण है। युवाओं को खेल के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे उनकी प्रतिभाओं में निखार आएगा तथा वे प्रतियोगिताओं में अजमेर का नाम रोशन करेंगे। इण्डोर स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त सुविधाएं भी भविष्य में उपलब्ध करायी जाएगी। खेल से व्यक्ति का सर्वार्गीण विकास होता है। जीवन के हर क्षेत्र में खेल भावना आने से व्यक्ति तनाव से दूर रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस खेल स्टेडियम से खिलाड़ियों को टेबल टेनिस, बैड मिंटन, कुश्ती एवं मुक्केबाजी जैसे खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। एक करोड़ की लागत से लगभग 6 हजार 500 वर्ग फीट के क्षेत्र में निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए दर्शक दीर्घा भी बनायी जाएगी। आरएसआरडीसी के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान बैड मिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोमरत्न आर्य, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू चौधरी, राजकीय उच्च माध्यकि विद्यालय वैशाली नगर के प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक श्री राजेश मोदी सहित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।