नवरात्र के प्रथम दिन आज भक्ति धाम में हरी सेवा धाम के महंत संत श्री महामंडलेश्वर हंस राम जी महाराज ने सप्त देवियों के दर्शन किए और भविष्य में देश , राज्य श्रद्धालुओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। नवरात्र के अवसर पर हरिसेवाधाम में हंस राम जी महाराज के भक्ति धाम पहुंचने पर धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत श्री अरविंद कुमार कंवल प्रकाश अमित जैन कुलदीप रतनू डॉक्टर सरोज दिनेश देवल कल्याण सिंह एवं अन्य श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। आज नवरात्र के अवसर पर भक्ति धाम में घटस्थापना के साथ नो दिवसीय कार्यक्रम परारम्भ हुआ।जंहा समाज के सभी वर्गों के लोग माता के चरणों में गरबा नृत्य के साथ अपने आस्था प्रगटीकरण करेंगे
सरोज लखावत
7597946418
