सरवाड़ में संघ का हुआ पथ संचलन

सरवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आयोजित हुआ , उसमे हजारो की तादाद में स्वयंसेवको ने भाग लिया ।सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिला कर चल रहे थे ।संचलन निर्धारित समय 12.15 पर मलियान भवन से रवाना हुआ जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुन: 1:15 पर मलियान भवन पंहुचा । संचलन से पहले संघ के पदाधिकारियों ने स्वयं सेवको को संबोधित भी किया । संचलन मलियान भवन से प्रारंभ होकर राजकीय पुसी बाई स्कूल , बस स्टैंड,चमन चौराहा पंहुचा जहा से चमन चौराहा से पुन : बस स्टैंड होकर सदर बाज़ार,दुधाडिया बाज़ार , दावल -मीर के मंदिर , शीतला माता के मंदिर ,सांपला गेट , पारीक मोह्हला,बड़े मंदिर,पोरवाल मोह्हला,बर्ह्म्पुरी मोह्हला होकर मलियान भवन पंहुचा ।

संगम जैसा हुआ माहौल 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचलन कार्यक्रम के दौरान ऐसा लग रहा था की मनो संगम हो रहा हो । इतने स्वयं सेवको की उपस्थिति , सभी को समान गणवेश में देखकर , स्वयं सेवको के अनुशासन को देखकर नगरवासियों ने इसे प्रशंसनीय कार्यक्रम बताया ।

प्रशासन रहा चाक चौबंद
पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मोजूद था । इस अवसर पर जिले से अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात था ।पथ संचलन के दौरान अनेक पुलिस कर्मी संचलन के साथ चल रहे थे ।

-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!