बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर

मित्तल हाॅस्पिटल के हृदय, ब्रेन व स्पाइन, कैंसर, गुर्दा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ तथा बाल एवं शिशु सर्जन देंगे निःशुल्क सेवाएं
mittal hospitalअजमेर 22 सितम्बर। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर एवं लायन्स क्लब बिजयनगर, लियो क्लब बिजयनगर व धनोपिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कुमारी रश्मि धनोपिया की स्मृति में रविवार 24 सितम्बर, 2017 को प्रातः 10 से 1 बजे तक श्री माहेश्वरी सेवा सदन, बरल रोड, बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर के लिए पंजीयन शिविर स्थल पर ही सुबह 9ः30 बजे से किया जाएगा।
इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, डाॅ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीरसिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा तथा बाल एवं शिशु सर्जन डाॅ महेन्द्र जांगिड़, एवं फिजीशियन अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। शिविर संयोजक लायन सुधीर गोयल ने बताया कि इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं यथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
मित्तल हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि हृदय की बीमारियों से पीड़ित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि, बे्रस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित, गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में बाल एवं शिशुु सर्जन भी खास तौर पर बच्चों के जन्मजात रोग निवारण के लिए निःशुल्क परामर्श देने को उपलब्ध रहेंगे।
इन स्वयंसेवी संस्थाओं का है आग्रह-
शिविर को लेकर अध्यक्ष नगर पालिका बिजयनगर व गुलाबपुरा, लायन्स क्लब राॅयल, बिजयनगर, महावीर इन्टरनेशनल, जैन सोशल ग्रुप, भारत विकास परिषद, शुभम सेवा संस्थान, जन सेवा संस्थान,युवा सेवा समिति, महावीर इन्टरनेशनल गुलाबपुरा, जीवन ज्योति सेवा समिति हुरड़ा, ने अन्य समाज सेवी संस्थाओं, क्षेत्र व मोहल्ला विकास समितियों को अपने -अपने क्षेत्र के पीड़ित स्त्री-पुरुष, बुजुर्ग-बच्चों को शिविर का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया है।
सन्तोष गुप्ता/प्रबन्ध जनसम्पर्क/ 9116049809

error: Content is protected !!