
अरांई। समीपवर्ती ग्राम कटसूरा के गणेश सागर तालाब की मोरी खोलने को लेकर विवाद खडा हो गया। गांव दो धडों में बंट गया। एक पक्ष मोरी खोल कर खेतों की पिलाई करना चाहता है तथा वहीं दूसरा पक्ष तालाब से पान नहीं निकालने एवं भूमि जल स्तर की बढोत्तरी की दुहाई देकर मोरी खोलने का विरोध कर रहा है। जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों के आमने सामने होने पर हरकत में आये प्रशासन ने दोनो पक्षों के बीच शान्ति व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश की। आनन फानन में ग्राम पंचायत की आपत बैठक बुलाई गई तथा उपसरपंच की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मोरी खोलने का निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटसूरा गणेश सागर में बारिश के बाद तीन चार फीट पानी की आवक हुई जो वर्तमान में घट कर मात्र दो फीट रह गई। गांव के रधुनाथ नव युवक मण्डल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर बताया कि कटसूरा में अधिकांश क्षेत्रों में खारा पानी है। उन्होने ज्ञापन में बताया कि गणेश सागर तालाब के पेटे में बने कुओं में मीठा पानी है। इसलिए गणेश सागर तालाब में न्यूनत्तम दो फीट पानी को बाहर नहीं निकाला जाए। ग्रामीणों की मांग पर जिला कलेक्टर ने पानी निकासी पर रोक लगा दी।
यह है विवाद
कटसूरा गणेश सागर से तालाब से पानी निकालने पर रोक लगने बाद गावं में दो पक्ष हो गये। तालाब के किनारे पर स्थित कुछ लोगों ने रात को चोरी छिपे तालाब में मोटर लगा कर पानी की चोरी करना शुरू कर दिया जिससे अन्य लोगों ने इसका रोष जताया। परन्तु तालाब के अन्दर जिन ग्रामीणों के खेत थे चाहते थे तालाब खाली हो जाए जिससे वे रबी की फसल की बुवाई कर सके। अन्य लोगों ने बिना अनुमति के ही तालाब की मोरी खोल दी। इस पर रधुनाथ नव युवक मण्डल ने एतराज दर्ज कराया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर अरांई विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा ने रविवार को मोरी को वापस बन्द करा दिया। जिससे दूसरा पक्ष वापस नाराज हो गया। ग्रामीणों ने विधायक सहित अन्य जगह गुहार लगा कर मोरी खोलने की मांग की जिससे गांव में तनाव बढता गया। तनाव को देखते हुए विकास अधिकारी ने अराई थाने से जाप्त बुलाया। विकास अधिकारी ने कटसुरा सरपंच को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत की आपात बैठक बुला कर एक कमेठी गठित कर मामले को जल्द सुलाझाया जावे। विकास अधिकारी के निर्देश पर अरांई थाने में उपसरपंच राम लाल की अध्यक्षता में करीब सौ से ज्यादा ग्रामीणों की उपस्थिति में आपात बैठक हुई जिसमें रधुनाथ नव युवकमण्डल के सदस्यों ने भी भाग नहीं लिया। वार्ड पंच नारायण जाट एवं ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लेकर कर मोरी खोलने का प्रस्ताव पारित करने के बाद गणेश सागर से पानी के निकालने की अनुमति दी गई।
-मनोज सारस्वत