अजमेर। सोमवार रात बजरंगगढ़ चौराहा स्थित अम्बे माता मंदिर पर दुर्गा अष्टमी का जागरण आयोजित किया गया। मुम्बई के रामशंकर ने बॉलीवुड की तर्ज पर अपनी चुनिन्दा एल्बम के गीत और भजन प्रस्तुत किये। जमशेदपुर, झारखंड के हरजीतसिंह हीरा ने भी माता की भेंटें सुना कर मां के दरबार में हाजरी दी। इस मौके पर मुम्बई के कलाकारों ने शंकर-पार्वती, कृष्ण-राधा और कृष्ण-सुदामा की झांकियां प्रस्तुत कीं। अलसुबह महाआरती के साथ कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक राजेश टंडन, करण सिंह, संदीप गौड़ सहित पदाधिकारियों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी और उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोमवार को केरिज कारखाने के सामने केरिज माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर महिलाओं ने भजन गीतन कर मां अम्बे की अराधना की। राजकीय महाविद्यालय स्थित दुर्गा माता मंदिर में सोमवार शाम मां दुर्गा का नयनाभिराम श्रंगार कर महाआरती की गई।