मां दूर्गा को पूजन के बाद दी विदाई

अजमेर। शारदीय नवरात्रों के दौरान घरों और सार्वजनिक स्थलों पर माँ को विराजमान कर आठ दिन तक माँ की विषेश पूजा अर्चना कर भक्तों का माँ से रिश्ता ऐसा जुड़ा की, विदाई के वक्त भक्तों की आंखें छलछला उठीं। नगर में विभिन्न गरबा स्थलों सहित घरों में विराजित मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन विजया दशमी के अवसर पर दौलत बाग के कुंड में कर किया जाता है, लेकिन इस बार एक नवरात्र कम होने के सबब नवमी पर भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
error: Content is protected !!