अजमेर। दशहरा महोत्सव के तहत जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान सोमवार रात भगवान श्रीराम मां सीता की खोज में भटकते हुये व्याकुल दिखाई दिये। इस मौके पर वनवासी राम लखन द्वारा मुनियों से मिलन, सूरपणखां की नाक काटना, रावण द्वारा सीता माता का हरण, राम हनुमान और सुग्रीव का मिलन आदि दिखाया गया।
