ए आर रहमान ने दी दरगाह में हाजिरी

अजमेर। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने जुमेरात को गरीब नवाज के दर हाजरी दी। उनके चाहने वालों को जैसे ही उनके अजमेर आने की खबर लगी दरगाह के आसपास हुजूम इक_ा हो गया। रहमान ने गरीब नवाज के मजार पर मखमली चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी। खादिम मुशीर हुसैन चिश्ती ने रहमान को जियारत कराकर दस्तारबंदी की और तवर्रुख पेश किया। लगभग दो घंटे दरगाह में इबादत के बाद रहमान अपने कुंदन नगर स्थित घर लौट गये। गौरतलब है कि रहमान की ख्वाजा साहब में बड़ी अकिदत है और वे समय समय पर दीदारे ए ख्वाजा के लिए अजमेर आते रहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने कुछ साल पहले कुन्दन नगर में एक मकान खरीद लिया, जिसमें वे और उनके परिवारजन आते रहते हैं।
error: Content is protected !!