स्वामी कॉम्पलैक्स ने मनाई बारहवीं वर्षगांठ

अजमेर। शहर के सुपरिचित व पहले व्यावसायिक कॉम्पलैक्स स्वामी कॉम्पलैक्स ने शुक्रवार को अपनी स्थापना की बारहवीं वर्षगांठ मनाई।
शहर के हृदयस्थल इंडिया मोटर्स चौराहे पर राहगीरों को बरबस आकृष्ट करता स्वामी कॉम्प्लैक्स ऐसा नाम है, जिससे शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जो वाकिफ न हो। तेजी से बदलती दुनिया से कदम दर कदम मिला कर महानगरीय संस्कृति की ओर बढ़ते अजमेर के साथ अपनी पहली हिस्सेदारी निभाते विशाल स्वामी कॉम्पलेक्स की भव्यता और भीतरी खुबसूरती शहर के प्रमुख व्यवसायी कंवल प्रकाश किशनानी के स्पप्न का साकार रूप है। दो साल पहले कॉम्पलैक्स की तीसरी मंजिल को चीन के शंघाई रेलवे स्टेशन के स्वरूप में तब्दील कर दिया गया, जिसे पहली बार देखने वालों के मुंह से बरबस निकल पड़ता है, वाह क्या रेस्टोरेंट है। ऐसा तो बड़े-बड़े शहरों में नहीं देखा। इसमें स्थित मैग्लेव ट्रेन के कूपे में बैठ कर स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाने के लिए तो लंबी वेटिंग चलती है।

कंवलप्रकाश

ज्ञातव्य है कि अजमेर शहर को पहला व्यावसायिक कॉम्पलैक्स देने वाले कंवलप्रकाश का जन्म भोपाल में 13 जनवरी 1968 को श्री तुलसीदास किशनानी और श्रीमती मेंघीबाई के घर-आंगन में हुआ। शुरू में उन्होंने पिता के साथ अजमेर में फोटोग्राफी और चश्मे के व्यवसाय में हाथ बंटाया। अपने पिता से ही दीक्षा प्राप्त कंवल प्रकाश ने पिता के सपने को साकार करने के लिए सन् 1990 में पारिवारिक कारोबार को नए आयाम देते हुए शहर के पहले फास्ट फूड रेस्टोरेंट च्गणगोर फास्ट फूडज् की स्थापना की। इसकी सफलता से ऊर्जा पा कर सन् 1996 में जयपुर हाईवे पर च्स्वीट ड्रीम गार्डन रेस्टोरेंटज् शुरू किया। इसी साल जाने-माने ब्राह्मण घराने के पंडित आत्माराम जी व्यास व श्रीमती शांतिदेवी ने उन्हें गोद लिया। उन्होंने सन् 1987 में पिता के देहावसान के बाद पारिवारिक व्यवसाय में बड़ी भागीदारी निभाई। सन दो हजार में स्वामी कॉम्पलैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और उसके सीएमडी बने। सन् 2003 में उन्होंने यहीं से स्वामी न्यूज चैनल का भी शुभारंभ किया। वे वर्तमान में शहर जिला भाजपा के प्रचार मंत्री के रूप में सक्रिय राजनीति में भागीदारी निभा रहे हैं।

error: Content is protected !!