हारमोनी मैराथन का आयोजन 3 नवम्बर को

Marathanअजमेर, 28 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में हारमोनी मैराथन का आयोजन 3 नवम्बर को किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 28 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले पुष्कर मेले के दौरान दूसरी बार ऎतिहासिक हारमोनी मैराथन का आयोजन 3 नवंबर 2017 को प्रातः 600 बजे किया जाएगा। ऎतिहासिक दरगाह ख्वाजा साहब एवं ब्रह्मा मंदिर के जुड़वा शहर अजमेर और पुष्कर को जोड़ने के लिए पिछले वर्ष यह नवाचार जिला प्रशासन द्वारा किया गया था जिसे संपूर्ण भारत में सराहा गया। इस बार भी यह मैराथन दरगाह ख्वाजा साहब की दरगाह से प्रारंभ होकर ब्रह्मा मंदिर तक जाएगी जो मेला मैदान पुष्कर में संपन्न होगी। इसका रन लगभग 21 किलोमीटर का रहेगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव एवं र्धामिक समरसता को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही इस हारमोनी मैराथन का प्रारंभ दरगाह ख्वाजा साहब के निजाम गेट से होकर यह महावीर र्सकिल, बजरंगगढ़, पुरानी चौपाटी, नई चौपाटी ,नौसर घाटी, पुष्कर घाटी, गुरुद्वारापुष्कर ,सावित्री माता मंदिर एवं मेला मैदान तक पहुंचेगी । शहर के प्रत्येक र्वग के छात्रों से लेकर शौकिया धावकों तक इसमें भाग ले सकेंगे। इसके लिए एक मिनी मैराथन को भी इसी में समाहित किया गया है। मिनी मैराथन भी हाफ मैराथन के साथ ही दरगाह ख्वाजा साहब से प्रारंभ होकर पुरानी चौपाटी पर 3 किलोमीटर यात्रा संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए नोडल अधिकारी नगर निगम उपायुक्त प्रशासन ज्योति ककवानी को नियुक्त किया गया है। हारमनी मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए यूनाइटेड अजमेर,लायंस क्लब अजमेर,रोटरी क्लब इत्यादि ने अपनी सहमति दी है। हाफ मैराथन में जीसी 1, सीआरपीएफ जीसी 2, नसीराबाद आर्मी, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स तथा विभिन्न हेल्थ क्लब भाग ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा इसे सफल बनाने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन ,चिकित्सकीय तैयारियां एवं रास्ते के नाश्ते एवं वाटर स्टेशन के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है । रजिस्ट्रेशन ई फैक्टर की वेबसाइट के साथ ही नगर निगम उपायुक्त प्रशासन के कार्यालय में भी कराया जा सकता है ।
सभी प्रतिभागियों को मेडल और र्सटिफिकेट प्रशासन द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
मैराथन का मुख्य आकर्षण इसमें भाग ले रहे हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री अशोक कुमार, बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री जोरावर सिंह तथा टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुक्रम जैन एवं मानव ठक्कर रहेंगे। वे इस 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन में भाग लेंगे। साथ ही इसमें अजमेर पुष्कर के स्थानीय धावकों के अलावा विदेशी मेहमान भी भाग ले रहे हैं। जिला कलक्टर गौरव गोयल द्वारा समस्त शहरवासियों से यह आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना चेस्ट नंबर प्राप्त करें।

error: Content is protected !!