भाईचारे एवं सहभागिता से अजमेर में बदलाव लाने को प्रयासरत यूनाइटेड अजमेर मुहिम विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों के साथ सतोलिया व क्रिकेट मैच खेलेगी ।
यूनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31-10-17 को सुबह सात बजे मेला ग्राउंड पर स्थानीय अजमेरवासियों की टीम व पर्यटकों की टीम के बीच सतोलिया व क्रिकेट के मैच खेले जाएँगे ।
सतोलिया के दो मैच – पुरुष , महिला वर्ग के बीच खेले जाएँगे ।
क्रिकेट मैच कुल बीस ओवर का रहेगा ।
अजमेर टीम के कप्तान इमरान अल्लरखा व उप कप्तान अनुज गांधी होंगे।
