हर साल की तरह इस साल भी लोगिया मौहल्ला मदीना मस्जिद से चादर का जुलुस निकाला गया खिदमतगार मौहम्मद नईम ने बताया कि चादर के जुलुस मे सभी धमो वे समाज के लोगों ने शिरकत की चादर का जुलूस लोगिया अस्पताल में पहुंचा वहां मजार पर चादर वे फूल पेश किया गया उसके बाद नमाजे मगरीब .लंगर का आयोजन किया गया सामप्रदायिक सदभावना कि मिशाल पेश की चादर के जुलूस में पूर्व पाषद मुनिमचंद तमबोली .हनिफ असारी .पप्पू कुरैशी. रियाज मंसूरी. रूस्तम अली धोसी. रिषी धारू.आरिफ़ हुसैन.राजवीर सिंह. रफीक खान. नंदकिशोर .भागचंद तेजी .सैयद शाकिर अली .अकबर धोसी. जाकिर हुसैन.सहित अन्य लोग मौजूद थे.
