जेल में हुआ नाटक का मंचन

अजमेर। पर्यटन विभाग और राजस्थान सरकार के सहयोग से राजस्थान समग्र सेवा संघ और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की और से रविवार को केन्द्रीय कारागृह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कठपुतली नाटक मोहन से महात्मा का मंचन कर समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर गांधीजी के आदर्शों और सिद्धान्तों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया। समिति के युवा समन्वयक शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच के मुताबिक गांधी जीवन दर्शन समिति के द्वारा इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। राजस्थान के 29 जिलों में मंचन के बाद अजमेर 30वां जिला है, जहां कठपुतली नाटक दिखाकर गांधीजी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, जेलर ओ पी शर्मा, बृजेश पांडे, उमेश शर्मा, हरेन्द्र मेहरा, अजीत चौहान, मेहराज खान आदि ने शिरकत की।
error: Content is protected !!