अजमेर। पर्यटन विभाग और राजस्थान सरकार के सहयोग से राजस्थान समग्र सेवा संघ और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से सोमवार को गांधी भवन, तोपदड़ा राजकीय स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कठपुतली नाटक मोहन से महात्मा का मंचन किया गया। साथ ही समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर गांधीजी के आदर्शों और सिद्धान्तों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सदस्य उमेश शर्मा और एडीओ धर्मेन्द्र जाटव ने गंाधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नाटक का शुभारम्भ किया। मंच संचालन समीर शर्मा ने किया। कठपुतली नाटक का मंचन बिन्दु सिंह एंड पार्टी के द्वारा किया गया। उमेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच के मुताबिक गांधी जीवन दर्शन समिति के द्वारा इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। राजस्थान के 29 जिलों में मंचन के बाद अजमेर 30वां जिला है, जहां कठपुतली नाटक दिखा कर गांधीजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।