अजमेर। पुरानी रंजीश को लेकर रविवार देर शाम युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव वाजिद खान चीता और उसके साथियों ने चन्द वरदायी नगर से ललित शर्मा का अपहरण कर उसे बेरहमी से मारपीट कर ब्यावर रोड पर खरवा के नजदीक पटकने का मामला प्रकाश में आया है। घायल ललित को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललित के परिजन ने वाजिद खान चिता, इरफान, रमजान, कमरूद्दीन, मजीद, अकरम और प्रकाश के विरुद्ध अपहरण कर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला पुलिस कप्तान राजेश मीणा ने बताया कि ललित की पत्नी द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में कांग्रेसी नेता वाजिद खान सहित 7 अन्य को आरोपी बनाया गया है। पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपीयों की तलाश की जा रही है।
दूसरी ओर सोमवार को वाजिद खान चीता के पक्ष में यूथ कांग्रेस नागोला, देवलिया कला और भिनाय से आये लोगों ने ज्ञापन देकर वाजिद के विरुद्ध दर्ज कराये गये मुकदमे को राजनीतिक द्वेषता करार दिया और बताया कि वाजिद अपना जन्मदिन मनाने के लिये मसूदा और भिनाय में थे।