सिन्धी समाज महासमिति का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

11112017 (3)अजमेर 11 नवम्बर। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर (रजि) के तत्वाधान में स्वामी कॉम्पलेक्स के बैंक्वट हॉल में शनिवार शाम दीपावली मिलन समारोह का आयेाजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ झुलेलाल और स्वामी हिरदाराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली कर किया गया। समारोह में शहर के सिन्धी गीतकारों ने अनेक पुराने सिन्धी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीमती अनीता शिवनानी और श्रीराम सोनी ने झूलेलाल की स्तुति के गीत और कलाम पेश किये। समारोह में जगदीश वच्छानी ने ‘‘शल मां हुजां गमनि पर खुशानु जार तुं और तुहिन्जे शहर में आयुसि किस्मत सा पर सुहिणा कीन रहायो’’ गीत गाया। राम खूबचन्दानी ने मास्टर चन्द के पुराने कलाम पेश किये। साथ ही के.जी. ज्ञानी, उत्तम गुरबक्षानी ने हास्य गीत और चुटकुले सुनाकर तालिया बटोरी। लता गुर और वीना तेजवानी ने दो सिन्धी लाडा गाकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दियें।
इस अवसर पर अशोक मंगलानी ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधर तेजवानी, गुरूबक्षानी मीरानी, नवलराय वच्छानी, दौलतराम पमनानी, वासुदेव मंघानी, भागचंद दौलतानी, राम मटाई, हावनदास खत्री, डालूराम चेटवानी, रामचन्दानी, हरीश हिंगोरानी, रमेश टिलवानी, कालू बुधवानी, प्रकाश जेठरा, श्रीचंद साधवानी, कमल गोकलानी, माहेश्वरी गोस्वामी, राधाकिशन आहूजा, जगदीश भाटिया, गुरमुखदास बत्रा, नत्थु भाई, गोविंद जैनानी, नारायणदास थदानी, कमल लालवानी, गुलशन, प्रकाश हिंगोरानी, जगदीश अभीचन्दानी आदि उपस्थित थे।
संस्था के महासचिव हरी चन्दनानी ने महासमिति के पिछले तीन वर्षो का ब्यौरा पेश किया। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने समस्त मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अनीता शिवनानी ने किया।

हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811

error: Content is protected !!