भदेल ने किये करोडो रुपयो से भी अधिक विकास कार्यो का शिलान्यास

Topdaraअजमेर, 12 नवम्बर 2017। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल रविवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 24,25 में खानपुरा रोड सुभाष नगर में गली नं. 12 में 90 लाख रुपये की लागत से सीसी सडक का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहां कि यह सडक जनता की मांग को देखते हुए बनाई जा रही हैं। 3 जुलाई 2017 को जब में सुभाष नगर बूथ सम्पर्क के लिए आई थी तब यहां के क्षेत्रवासियो ने मुझे ज्ञापन देकर गली नं. 12 की समस्याओ से अवगत करवाया। मैने क्षेत्रवासियो को वादा किया इस क्षेत्र में शीघ्र ही इस समस्या को समाधान कर क्षेत्रवासियो को राहत प्रदान करवाई जायेगी। जिसका आज यहा शिलान्यास किया जा रहा है। क्षेत्रवासियो को विश्वास नही था कि इस सडक निर्माण का कार्य इतना जल्दी पूर्ण हो जायेगा। इससे पूर्व इस क्षेत्र में बूंदी का कुंए के पास 30 लाख रुपये की लागत से सडक निर्माण कार्य करवाया, चन्द्रनगर की सडको के लिए 30 लाख रुपये आवंटित किये गये। साथ ही मंत्री भदेल ने घोषणा करते हुए कहां कि इस क्षेत्र में सभी गलियों में सडक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है फिर भी यहां कोई सडक का निर्माण रह जाता है तो मेरे आने वाले वित्तिय वर्ष में विधायक कोष से 20 लाख रुपये की लागत से सडक निर्माण की घोषणा करती हूँ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा ने बताया कि जो भाजपा का कार्यकर्ता जाले बोलता है वो करके दिखाता है। भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ विकास है। कांग्रेस की सरकार का कार्य सिर्फ लोगो को गुमराह करना है। एक लाख रुपये की सडक की घोषणा कर जनता को बार-बार गिनाती है जबकि भाजपा की सरकार करोडो का कार्य करने के बाद भी और विकास कार्यो की ओर
अग्रसर रहती है।
इस अवसर पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, आदर्ष मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, पार्षद दुर्गा प्रसाद, रहीस अहमद, राजेश पालडिया, कमल सोगरा, रघु मेहरा, अर्जुन सिंह, जयचंद, महेन्द्र राव, संजय जूनी, हरिशंकर, गंगाराम दग्दी, मानसिंह, सत्यनारायण दग्दी, छीतर जी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वार्ड 18 में किया लाखो की सडक का शिलान्यास
(बालक बलिकाओ को बाटे प्रमाण-पत्र व क्रिकेट किट)
इसके पश्चात् वार्ड संख्या 18 साधु बस्ती, भगवानगंज में 13 लाख रुपये की लागत से सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्री भदेल ने वार्ड 18 पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताबर््दी किक्रेट प्रतियोगिता व बालिका कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाले बालक व बालिकाओ को किक्रेट किट व प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इन्हे वितरित किये प्रमाण-पत्र विपिन, गणेश, रवि, नरेन्द्र, विजेन्द्र, रमेश, शुभम, धर्मराज, करण, पूनम, देवकरण, गीता, बरखा, पिंकी बालक बलिकाएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, अमृत नाहरिया, रमेश मारु, नरपत सिंह कच्छावा, श्रीमती काजल जेठवानी, देवकरण फुलवारी, हेमन्त सुनारीवाल, हेमन्त फौजी, अजीत चैधरी, गोविन्दराज, पूरण जाटोलिया, अमर सिंह तंवर,रणजीत सिंह, तंवर, दिनेश कडवा, जितेन्द्र, अजय कश्यप, धीरज, गजेन्द्र, रुपचंद नायक, देवेन्द्र, तरुणा, पकंज पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

तोपदडा में किया 11.50 लाख रुपये की सडक का शिलान्यास
अजमेर, 12 नवम्बर 2017। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल रविवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 44, 45, धोबीघाट सरकारी स्कूल की मेन सडक का 11.50 लाख रुपये की लागत से सडक निर्मार्ण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने कहा कि राज्य सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है । हर सप्ताह लाखो रुपये की सडको का शिलान्यास हो रहा है। उन्होने इन मौके पर कहां कि वर्तमान सरकार क्षेत्र के विकास के, के विकास के लिए प्रतिबद्व है। क्षेत्र के निवासियो की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। विकास एक सत्त प्रक्रिया है। सभी क्षेत्रो में क्रमबृद्व विकास कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्रमिक कार्ड जैसी उपयोगी योजना के समस्त पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहां कि मंत्री भदेल द्वारा आज करोडो रुपये की लागत से सड़क के नवीनीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण के कार्य हो रहे है। सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए सडको का जाल बिछाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, पार्षद श्रीमती संतोष मौर्य, मनोनित पार्षद, मोहन राजोरिया, पवन बैरवा,हेमराज, विमला नागरानी, दीपू, मनीष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताएवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!