स्वच्छ भारत अभियान सर्वेक्षण 18 की महारैली में उमड़े सेकड़ो बच्चे

दिया लोगो को स्वच्छता का संदेश, रैली में कालबेलिया नृत्य कच्ची घोड़ी डांस नुक्कड़ नाटक भी हुए, स्वच्छता को लेकर गुरुद्वारे से निकली स्कूली बच्चो की भव्य रैली, लोगो ने जगह जगह किया रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत, मेला ग्राउंड में हुआ भव्य रंगारंग एंव पुरस्कार वितरण के साथ समापन

Untitledअजमेर। तीर्थ नगरी पुष्कर में नगरपालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन सोमवार को हुआ । इस अवसर पर गुरुद्वारे से स्कूली बच्चों की भव्य महा रैली निकाली गई जिसमें पारीक बीएड कॉलेज प्रज्ञा बाल निकेतन श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल पाराशर शिक्षा निकेतन तारामणि स्कूल पुष्कर पब्लिक स्कूल यूआरएम स्कूल फियोर दी लोटो स्कूल राजकीय बालिका स्कूल राजकीय बॉयज स्कूल श्री रणछोड़दास स्कूल रघुकुल स्कूल पुष्कर पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलो के सैकड़ों बच्चों ने रैली में हिस्सा लिया रैली का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में सैकड़ों बच्चे स्वच्छता का संदेश लेकर झाड़ू लगाते हुए तथा नारेबाजी करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न मार्गो से रैली निकाली और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए गए रैली का लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया। रैली का समापन मेला ग्राउंड में हुआ जहां पर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कालबेलिया नृत्य कुचिपुड़ी नृत्य सहित विदेशी महिला ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया इस अवसर पर स्वच्छता के संदेश को लेकर नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए समापन समारोह में स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान देने वाले और रैली में भाग लेने वाले सभी बच्चों और शिक्षकों को भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद मदन सांखला और मंजू बाकोलिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
15 दिन से चल रहे इस पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जिसमें कच्ची घोड़ी ढोल बाजे उसके साथ साथ नाटक कठपुतली शो वह नुक्कड़ वह नुक्कड़ नाटकों के माध्यम सेआयोजन लगातार 15 दिन पखवाड़े के अंतर्गत चलाई गई यह कार्यक्रम आगे भी चलाए जाएंगे ।कार्यक्रम के संयोजक गोपाल बंजारा लेखक निर्देशक महेश वैष्णव द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक को वोट की हास्य और व्यंग पर आधारित तैयार किया गया इसी दौरान नगर पालिका पुष्कर पर आयोजित स्वच्छता गीत भी प्रस्तुत किया गया इसमें प्रिया हल्द्वानीया गोपाल कृष्ण शर्मा मुकेश छबलानिया राजेश पवार सो लालबाग ज्योति राहुल रेखा आदि कलाकारो ने भाग लिया। नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़े में दो लाख से अधिक लोगों स्वच्छता अभियान से जोड़कर जनता को दिया संदेश |

error: Content is protected !!