अजमेर
। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के निर्देशानुसार शहर भा.ज.पा के चारों मण्डलों की संगठनात्मक बैठक दिनांक 31 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी।

दिनांक 31 अक्टूबर को बजरंग मण्डल की बैठक सांय 4 बजे रेम्बल रोड स्थित शिव मन्दिर में, आदर्श मण्डल की 1 नवम्बर को सांय 4 बजे धोलाभाटा स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में, आर्य मण्डल की बैठक 2 नवम्बर को सांय 5 बजे, पृथ्वीराज मण्डल की बैठक 3 नवम्बर को सांय 5 बजे स्वर्णकार बगीची ऋषि घाटी पर आयाजित होगी।
पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमों की क्रियान्विती के लियंे सभी मण्डलों के वार्ड स्तर तक प्रभावी जनांदोलन करने, बी.एल.ए. की विस्तृत सूची तैयार कर भेजने तथा सक्रिय सदस्यता अभियान की मण्डलवार समीक्षा करने के साथ ही अन्य संगठन विषयों पर चर्चा एवं रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित इन बैठकों में मण्डलों की कार्य समितिया तथा मण्डलों में रहने वाले जिला व प्रदेश के दायित्व वाले कार्यकर्त्ता भाग लेगें।
इन बैठकों को लेने के लिए विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाशंकर दशौरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, सदस्यता अभियान के संयोजक बी.पी. सारस्वत, मण्डलों के प्रभारी, हरीश झामनानी, सीताराम शर्मा, संजय खण्डेलवाल, जयकिशन पारवानी, उपमहापौर अजीत सिंह सहित वरिष्ठ भा.ज.पा नेता जायेगें।
प्रवक्ता
अरविन्द यादव
मो. 9414252930