अजमेर। आनन्दम परिवार की ओर से शरद पूर्णिमा की शीतल चान्दनी में आनासागर झील के किनारे ठंडी पुरवाइयों के बीच लवकुश गार्डन में आयोजित आनन्दम के गीत गुलजार के चौथे आयोजन पर आगरा से आये रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, सहारनपुर से आये राजेन्द्र राजन और जोधपुर के दिनेश सिंदल ने प्रेम के गीत गुनगुना कर श्रोताओं की दाद बटोरी। कार्यक्रम का शुभांरम्भ छोटी बच्ची मनीषा ने दीप जलाकर किया। मंच संचालन रासबिहारी गौड़ ने किया। सोमरत्न आर्य ने कवियों का परिचय और स्वागत तो आभार कंवल प्रकाश किशनानी ने व्यक्त किया।