अजमेर। चांद दिखाई देने पर आगामी 16 या 17 नवंबर से शुरू होने वाले मुहर्रम की रसूमात दोपहर दो बजकर 20 मिनट से अहाता ए नूर दरगाह शरीफ में बयान शहादत और नमाज असर के बाद रोशनी तक सलातो सलाम होंगी ।
दरगाह कमेटी के नाजिम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 या 17 से 25 या 26 नवंबर तक रात 9 बजे शाहजानी मस्जिद दरगाह शरीफ, 22 या 23 नवंबर तक रात्रि 9.30 बजे छतरीगेट, लंगरखाना गली, ढाई दिन का झोंपड़ा में बयान शहादत ओर मर्सियाखानी की रस्म तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी । 25 या 26 नवंबर को प्रात: 8 से दोपहर एक बजे तक लंगरखाना दरगाह शरीफ में बयान शहादत होगी ।
19 या 20 से 22 या 23 नवंबर दौरान प्रात: 4 बजे से बाबा फरीद का चिल्ला अकीदतमंद के लिए खुला रहेगा । दोपहर 2 बजे बाद चांदी का ताजिया महफिलखाना गेट पर आस्ताना मामूल होने तक रखा जायेगा । 20 या 21 नवंबर को सांय 6 बजे छतरीगेट से इमामबाडा तक झंडे का जुलूस निकलेगा, प्रात: 9 बजे, रात्रि 8.30 बजे अहाता नूर में छठी शरीफ का फातिहा पढ़ा जायेगा ।
22 या 23 नवंबर को सायंकाल 6 बजे लंगरखाना दरगाह शरीफ व अन्दरकोट में झंड़ों का जुलूस निकलेगा और मकबरा दरगाह शरीफ में मेंहदी की रस्म होगी । 23 से 25 नवंबर रात्रि बड़े ताजिये की सवारी दरगाह शरीफ निजाम गेट से इमामबाड़े आयेगी । 25 या 26 नवंबर को चांदी का ताजिया रखा जायेगा और इमामबाड़े से ताजिये की सवारी छतरीगेट, लंगरखाना गली, दरगाह बाजार, कमानीगेट होती हुई दूसरे दिन प्रात: 5.30 बजे झालरे पर सेराब से मुहर्रम संपन्न्न होगा ।