बाल मेले का हुआ आयोजन

IMG-20171128-WA0165सरवाड़-अजमेर
निमराड अकादमी स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन। मेले में भारत के महापुरुषों के चित्र की प्रदर्शनी बनाई गई खाने के लिए विभिन्न जैसे कचोरी, दहाई बड़ा, पानी पताशा,चने,चाय,कॉफी आदि बनाए गए
> बाल मेले में मौजूद रहे पार्षद अतीक तँवर,इमरान तँवर,आशिष जैन,स्योजी जाट,चेतन खिंची,अलीमुदिन पठान,शमशुदीन कुरेशी,रामस्वरुप प्रजापत, सलीम अंसारी,फारुख अंसारी,अद्यपिका मंजू लता जैन,लीला देवी,सोनू माली,सीमा मीना,आदि मौजूद रही। नन्हे छात्रो ने अपने हाथो से व्यंजन बनाकर दुकाने लगाई। और साथ ही इन व्यंजनों को बेचकर पैसे भी कमाए। गन्ने बच्चों के हाथों से बनाए हुए इंजन वयंजन को खूब सराहा गया काफी लाजवाब व्यंजन कर इन नन्हे छात्रों ने गांव वालों के सामने स्टाल लगाई। अध्यापक नशरूद्दीन पठान का कहना हम प्रतिवर्ष विद्यालय में बाल मेले का आयोजन रखते है। जिससे छात्रो का मनोबल बढ़ता है। आज का यह ज्ञान कब किसी छात्र के काम आ जाये कहा नही जा सकता।जरूरी नही की प्रत्येक छात्र को नोकरी मिले यह जरुरी नही है। और इस उम्र में प्राप्त किया गया ज्ञान ज्यादा असर करती है। जिसे छात्र भूल नही पाता है। हो सकता इन छात्रो में कोई बड़ा होने के बाद मिठाई की दुकान,या फिर चाय की स्टाल,लगा ले। ऐसे में आज का ज्ञान उसके भविष्य में काम आएगा। सब से बड़ी बात यह है आजकल के नोजवान कुछ पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार होकर घूमते रहते है। और कुछ काम धंधा नही कर कर पाते हैं काम करते हुए उन्हें शर्म सी महसूस होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने प्रतिवर्ष बाल मेले का आयोजन रखा इस तरह बचपन की इस उम्र में बच्चे की शर्म टूट जाएगी और आने वाले समय में कभी छात्र बेरोजगार नहीं घूमे।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!