अजमेर। ऑल सेंट स्कूल में गुरुवार को महान संतों की स्मृति में ऑल सेंट डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रोचक, ज्ञानवर्धक और जनचेतना जगाने वाले लघु नाटक, भाषण व कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक अनिता भदेल के स्वागत सत्कार से हुआ। विद्यार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या नाटक के जरिये जन-जन को यह संदेश दिया कि कलियों को खिल जाने दो, मीठी खुशबू फैलाने दो, बंद करो उनकी हत्या, अब जीवन ज्योति जलाने दो। स्टूडेंट्स ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के महत्व पर आधारित रोचक नाटक जिन्दगी न मिलेगी दोबारा प्रस्तुत किया गया और बताया कि युवा पीढ़ी के लिए यातायात नियमों की क्या अहमियत है। इसके अलावा बालश्रम विषय पर शोषित बचपन नाटक, पर्यावरण संरक्षण के लिए गो ग्रीन, सेव फोरेस्ट, ग्लोबल वार्मिंग, जल ही जीवन है, सेव वाटर जैसे सराहनीय नाटकों का मंचन किया। दहेज प्रथा जैसी कुरीति और सबसे बड़ी और ज्वलन्त समस्या एल्कोहल और धुम्रपान की और ध्यान आकर्षित किया गया। आखिर में प्रधानाचार्य जया कुमार ने अतिथियों का आभार जताया।
