प्रबंध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याएं

jansunwai1अजमेर, 4 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने सोमवार 4
दिसम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी एवं विद्युत कर्मियों की सेवा संबंधी शिकायतों
के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 15 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें
बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, कृषि कनेक्शन पुनः चालू करवाने संबंधी, मीटर संबंधी, लाइन शिफ्ट करने
संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी, विद्युत दुरूपयोग संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में बिल संबंधी, ट्रांसफार्मर हटवाने
संबंधी, नए कनेक्शन दिलवाने, लाइन शिफ्ट करने संबंधी, मीटर बदलवाने संबंधी समस्याओं के तुरन्त समाधान के
लिए टाटा पॉवर लि. एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या
जनसुनवाई के दौरान पुनः नहीं आनी चाहिए। उन्होंने 33 केवी लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी शिकायत में चौहानों
का बेरा धोलाभाटा के उपभोक्ता का अजमेर दक्षिण के विधायक की अनुशंसा एवं जनहानि को रोकने के लिए
निगम द्वारा जारी मांग पत्रा की राशि का 50 प्रतिशत राशि जमा करवाकर लाइन शिफ्ट करवाने के टाटा पावर लिको
निर्देश दिए।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान उपभोक्ता श्री बाबूलाल माली गांव चेनार (नागौर) की सतर्कता जांच की
पुनः जांच कर राहत देने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला को निर्देश दिए। उन्होंने
निर्देश दिए कि पूर्व में सतर्कता जांच करने वाले अधिकारी व संबंधित वृत्त के अधीक्षण अभियंता को मौके पर भेज
कर पुनः जांच करवाकर राहत प्रदान करें। नए कनेक्शन संबंधी शिकायत में परिवादी श्री गोपी गांव कायड़ को
बताया गया कि उनकी पत्रावली राज्य सरकार द्वारा जारी कृषि नीति के कट ऑफ डेट में नहीं आने के कारण उन्हें
नया कृषि कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। वर्तमान में फरवरी, 2010 तक के जमा मांग पत्रों के आवेदकों को ही
कृषि कनेक्शन दिए जा सकते है।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आए ऑडिट चार्ज संबंधी प्रकरण में उचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित
अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आई किशनगढ़ के मध्यम श्रेणी के आवेदक मैसर्स
इनाणी मार्बल्स के भार वृद्धि के लिए संबंधित अधिशाषी अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता (मीटर) को मौके पर
जाकर जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे निगम का राजस्व बढ़ सके एवं उपभोक्ता को हो
रही परेशानी से राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि इसमें विलम्ब होने पर निगम को भी हानि होती है।
माह के प्रथम सोमवार को निगम के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जनसुनवाई के दौरान निगम
कर्मी श्री राजकुमार स्वर्णकार को मीटर रीडिंग में हेर फेर करने के कारण दिए गए आरोप पत्रा दिया गया था,
जिसमें बताया गया कि उक्त प्रकरण का निस्तारण निगम द्वारा बनाई गई कमेटी में सुनवाई के दौरान किया
जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री डी. एन. जांगिड, अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) श्री
वी.पी. सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला, वरिष्ठ लेखाधिकारी (ऑडिट) डॉ. जितेन्द्र मकवाना,
अधिशाषी अभियंता श्री मुकेश ठाकुर, सहायक अभियंता (आंत्रिक अंकेक्षक) श्री दीपक शर्मा उपस्थित थें। साथ ही
टाटा पावर के प्रतिनिधि श्री आलोक श्रीवास्तव , श्री मनीष जैन भी उपस्थित थे।
प्रबंध निदेशक ने हाथीभाटा कार्यालय का किया निरीक्षण-
प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने निगम के हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित अधीक्षण अभियंता
(शहर/जिला), अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) एवं टाटा पावर के कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण
के दौरान अधीक्षण अभियंता (सिविल) को निर्देश दिए कि कार्यालयों में जहां टूट-फूट हो रखी है वहां मरम्मत
करवाई जाए एवं जहां भी नया निर्माण करवाना है उसे आरकीटेक्ट द्वारा नक्शा बनावाने के पश्चात् ही निर्माण
कार्य शुरू करें। साथ ही जहां रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त हो रहे है उसे सुव्यवस्थित करवाने के लिए वरिष्ठ
लेखाधिकारी(ऑडिट) को निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जहां पर
वे कार्य करते है उस कार्यालय की सफाई का कार्य स्वयं के स्तर पर भी करना चाहिए। सफाई के अभाव में होने
वाले प्रदूषण एवं कई तरह की छोटी मोटी बीमारियों उत्पन्न होती है उससे राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!