चोरों ने बायोमैट्रिक के साथ मोबाइल पर किया हादसा

IMG-20171203-WA0075सरवाड़-अजमेर चोरों के हौसले बुलंद।आए दिन चोरी की वारदातों में हुआ इजाफा राजकीय रेफरल चिकित्सालय सरवाड़ से चोरों ने बायोमेट्रिक मशीन पर किया हाथ साफ। बायोमेट्रिक के बाद दूसरे दिन फिर साधा मोबाइल फोन पर निशाना। कल मध्य रात्रि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान कंपाउंडर रामलाल मोबाइल फोन को रख कर पानी पीने के लिए जाते ही चोर मोबाइल चुरा कर हुए नौ दो ग्यारह। जैसे चोर काफी समय से मोबाइल को निशाना बनाया बैठा हूं कुछ ही मिनट में मोबाइल अपनी जगह पर नहीं मिलने पर भागते हुए दो चोरों पर वार्ड बॉय महावीर सेवक की नजर पड़ने पर मोबाइल चोरी का होने पर चोरों का पीछा कर चोरों को धर दबोचा और को धर दबोचना पर चोर ने यह कहा मैं चोर नहीं हूं चोर तो पंडित पंडित,पंडित, चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले। दरगाह बाजार में रह रहे नशेड़ियों ने नशे की लत से चोरी करना सिखा दिया। आए दिन चोरों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी क्योंकि रोजाना चोरी की वारदातें हो रही है सरवाड़ कस्बे से लगभग 30 से 40 मोटरसाइकिल इन 4 महीनों में चोरी हो चुकी है इसके अलावा आज के 3 दिन पहले मामू साहब की दरगाह सहित अन्य तीन जगह पर चोरी की वारदात हुई थी अभी इस समय मोटरसाइकिल चोर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं कस्बे में ऐसा कोई वार्ड नहीं बचा इस वार्ड से मोटरसाइकिल चोरी नहीं हुई हो सापला गेट, दरगाह बाजार चार मोटरसाइकिल, हायर सेकेंडरी स्कूल के बहार 2 मोटर साईकिल,चमन चौराहा 2, रोडवेज बस स्टैंड 2,सदर बाज़ार,2 माली मोहल्ला 2,देशवाली मोहल्ला 2,नाथ मोहल्ला 2 दरगाह बाजार 4,पठान मोहल्ला 2, बल्लू बाग 3 मोटरसाइकिल, और स्टेट बैंक के बाहर 2 मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी अब तक।

error: Content is protected !!