अंबेडकर की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

1अजमेर, 6 दिसम्बर,। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. की एससीएसटी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मकवाना ने बताया कि बुधवार दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 को अपरान्ह 1.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक हाथी भाटा पावर हाउस के बेडमिंटन हॉल में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अजमेर डिस्कॉम एससीएसटी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व राजकीय जोनल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
एससीएसटी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मकवाना ने बताया कि विश्व में सबसे अधिक सुशिक्षित व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर को अजमेर डिस्कॉम एससीएसटी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले, निगम के हाथी भाटा पावर हाउस परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 वॉलेंटियर्स ने रजिस्टेªशन करवाया। शिविर में अजमेर डिस्कॉम के सभी वर्गों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि शिविर समारोह के मुख्य अतिथि निगम के निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा थे। निदेशक (तकनीकी) ने स्वयं भी रक्तदान किया। शिविर के पहले रक्तदान दाता अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला थे। कार्यक्रम में संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, अति. मुख्य अभियंता श्री एच. एस. मीणा (मुख्यालय), श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), अधीक्षण अभियंता श्री अशोक कुमार (टी. डब्ल्यू.), श्री डी. एन. जांगिड़ (योजना), श्री वी. पी. सिंह (सतर्कता) व सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मकवाना ने रक्त दाताओं की हौंसला अफजायी की।

error: Content is protected !!