निर्धारित समयानुसार उचित मूल्य दुकानें खुली रहेंगी

ब्यावर। प्रमुख शासन सचिव,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान के निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर एसडीओ अधिकारी इन्द्रजीत सिंह द्वारा उपखण्ड क्षेत्रा के समस्त राशन डीलरों को हिदायत दी है िक वे उपभोक्ता सप्ताह के अतिरिक्त माह के शेष दिवसों में भी निर्धारित समयानुसार उचित मूल्य दुकानें खुली रखंगे।

निरीक्षण में दुकान बंद मिलने पर होगी डीलर के खिलाफ कार्यवाही
एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तहत किसी भी अधिकारी के निरीक्षण दौरान यदि किसी भी राशन डीलर की दुकान उपभोक्ता सप्ताह अथवा माह के शेष दिवसों में बंद पायी गई तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

प्रशासन शहरों के संग अभियान हेतु तैयारी शिविर लगेंगे
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 को दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर में नगरपरिषद सभागार में 5 नवम्बर को वार्ड नं. 1 से 15 हेतु , 7 नवम्बर को वार्ड नं. 16 से 30 हेतु तथा 9 नवम्बर को वार्ड नं. 31 से 45 हेतु पूर्व तैयारी शिविर लगाये जाएंगे। नगर परिषद आयुक्त ओ.पी.ढीढवाल के अनुसार इन तैयारी शिविरों में आगामी 21 नवम्बर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजनों में किये जाने वाले कार्याे यथा कृषिभूमिपर बसी बसी आवासीय भूमि का नियमन, कच्ची बस्ती नियमन, आवासीय योजनाओं के भूखण्डों के पट्टे ़ भूखण्ड हस्तारण / पुनर्गठन/ उप विभाजन , बकाया लीज व लाईसेन्स, खंाचा भूमि आवंटन इत्यादि सहित अन्य कार्याे का चिन्हीकरण किया जाएगा तथा पत्रावली / प्रकरण तैयार किये जाएंगे ताकि अभियान के दौरान निश्चित तिथि को उक्त कार्य निष्पादित कर संबंधित जरूरतमंद को मौके पर ही राहत पहुंचाई जा सके। आयुक्त ने नागरिकों को प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर को सफल बनाने हेतु तैयारी शिविर में आवेदन पत्रा प्रस्तुत करने एवं संबंधित मामलो/कार्याें का चिन्हीकरण करवा लेने की सलाह दी है।

विद्यार्थियों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ब्यावर। आदर्श विद्या मंदिर मसूदा में आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शिविर दौरान सम्भ्।ागी विद्यार्थियों को राज्यसरकार की ओर से संचालित पालनहार योजना, विधवा / विकलांगों को देय पेंशन योजना, विधवा की व्यस्क बालिका विवाह होने पर देय आर्थिक सहायता इत्यादि के बारे में तथा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षार्जन हेतु देय ऋण सहायता संबंधी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। प्रधानाचार्य लादूराम सिरवी के अनुसार उक्त संस्कार शिविर में 350 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के सचिव जसवन्त सिंह रावत ने तथा शिक्षा ऋण की जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर विनोद कुमार ने प्रदान की ।

नोडल प्रभारी एमपीआर व यूसी प्रस्तुत करेंगे
ब्यावर। बीईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार ने पंचायत समिति जवाजा तथा शहरी क्षेत्रा ब्यावर में कार्यरत सभी नोडल प्रभारियों को हिदायत दी है िकवे मिड-डे-मिल की एमपीआर तथा उपयोगिता प्रमाणपत्रा 5 नवम्बर तक बीईओ कार्यालय में भिजवाएंगे । अन्यथा इसके अभाव में समय पर माह अक्टूबर का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होसकेगा। नोडल प्रभारियों की बैठक आज जवाजा में होगी बीईओ जवाजा के क्षेत्राधीन समस्त नोडलप्रभारियों की एक आवश्यक बैठक 3 नवम्बर शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाजा में प्रातः 10 बजे आहूत की गई है।बीईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार के अनुसार इस बैठक में 26 नवम्बर से एसएमसी पुनर्गठन किये जाने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किये जाएंगे।

प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी व्यास सेवानिवृत
ब्यावर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदरिया के प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी व्यास 37 वर्ष की राजकीय सेवा कर एक नवम्बर को स्वैच्छिक सेवानिवृत होगए। जनगणना 1981 व 1991 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रहें ब्यावर निवासी श्री व्यास के ऐच्छिक सेवानिवृति अवसर पर पंचायत समिति जवाजा प्रधान किशन महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा बीईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक चांदमल सोलंकी व श्रीमती मंजूबाला छीपा सहित शालपरिवार के सदस्यगण, सैदरिया शाला विकास समिति के अध्यक्ष व क्षेत्राीय पार्षद गणपतसिंह मुग्धेश, हास्य कवि व शिक्षाविद् हीरालाल जनांगल आदि द्वारा उनको पुष्पहार व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया तथा श्री व्यास के राजकीय सेवा कार्य को प्रशंसनीय व प्रेरक बताते हुए अभिनन्दन पत्रा भेंट किया। व्यास परिवार की ओर से कृष्णमुरारी के वरिष्ठ भ्राता रमेशचंद व्यास द्वारा अभिनन्दन व सम्मान हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया। वहीं विद्यालय की बालिकाओं ने अपने चेहते गुरू की सेवानिवृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भावों की अभिव्यक्ति दी। समारोह संचालन श्रीमती मंजूबाला छीपा ने किया।

रखरखाव हेतु आज विद्युत आपूर्ति यहां रहेगी बाधित
ब्यावर। विद्युत निगम के सहायक अभियंता (सीएसडी द्वितीय) विकास भारद्वाज के क्षेत्राधीन 11 के.वी. उदयपुर रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने हेतु शनिवार 3नवम्बर को प्रातः साढे 9 से दोपहर एक बजे के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें अमरीका बाड़िया, कृषिउपज मण्डीख् मधुकर नगर, शिव कॉलोनी ा-ाा, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, आईटीआई गणेशपुरा, गंगा कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, रावत कॉलेानी, पुराना आरटीओ ऑफिस, भोपोंका बाड़िया, एफसीआई गोदाम, उदयपुर रोड़ चुंगीनाका व संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत परिषद कर्मियों ने ली प्रतिज्ञा
ब्यावर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 2 नवम्बर शुक्रवार को नगर परिषद ब्यावरसभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त ओमप्रकाश ढीढवाल, लेखाधिकारी प्रकाश सेठी , ओ.एस. दुर्गालाल जाग्रत सहित परिषद के सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रतिज्ञा ग्रहण की गई। नगरपरिषद आयुक्त ओमप्रकाश डीडवाल ने बताया कि कार्मिकों ने ’’ हम भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्रा में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। हमयह भी प्रतिज्ञा करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्रा से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूपसे कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगेतथा अपने देशवासियों को सिद्धान्तों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे। प्रतिज्ञा ली। उल्लेखनीय है कि गत 29 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जो 3 नवम्बर को सम्पन्न होरहा है।

error: Content is protected !!