बूथ समितियों की बैठक संपन्न
अजमेर 13 दिसम्बर || अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के आदर्श मण्डल के वार्ड 32 , 36 व 29 की बूथ समितियों की बैठक मंत्री महोदया अनीता भदेल जी के निवास स्थान पर हुई|
बैठक में मंत्री महोदया ने बूथ समितियों को आने वाले चुनावो के लिए सक्रीय होने के निर्देश दिए | भदेल ने कहा की हर बूथ के कार्यकर्ता के घर में भाजपा का झंडा होना चाहिए | बूथ समितियो की हर हफ्ते बैठक होना आवशयक है| कार्यकर्त्ता केवल अपने बूथों पर ध्यान दे , जिसने बूथ जीता उसने चुनाव जीत लिया|
दक्षिण विधान सभा प्रभारी मेघराज जी लोहिया राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ को कहा की भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओ को हर दिन के कुछ समय भाजपा को देना आवश्यक हैं| जितना समय भाजपा को मिलेगा उतना भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी |
मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने बताया की 14 दिसम्बर को क्रमश: वार्ड 31 की मान्वार गार्डन में 3 बजे , वार्ड २४ की एम.एस.गार्डन नारिशाला पम्प हाउस के पास में 4 बजे व वार्ड 22 की बालाजी फार्म हाउस पर 6 बजे बूथ समितियों की बैठक रखी गयी हैं ||
