केकड़ी(नि स) केकड़ी उपखंड के सावर कस्बे में गढ़ परिसर में स्थित अतिप्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर में विगत दिनों चोरो ने अपना कमाल दिखाते हुए लगभग20 लाख रुपये के गहने आदि चुरा लिए।
सुबह मंदिर का पुजारी जब पूजा अर्चना करने पंहुचा तो घटना की बात सामने आई।इस पर पुजारी द्वारा ग्रामीणों और गणमान्य लोगों को सूचना दी गई साथ ही सावर पुलिस को भी सूचना दी गई जिसपर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच प्रारम्भ कर दी।
तीसरी बार हुयी चोरी
गोर तलब है कि इस मंदिर में चोरो द्वारा तीसरी बार धावा बोला गया है।पूर्व की दो बार की चोरियो का खुलाशा सावर पुलिस करने में अब तक नाकामयाब रही है जिससे ग्रामवासियो में भारी आक्रोश व्याप्त है।ग्रामवासियो द्वारा चोरो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्राम के कल से बंद का आव्हान किया था जिसे अभूत पूर्व समर्थन मिला है इसीके कारण आज दूसरे दिन भी सावर बंद रहा।बंद को व्यापक समर्थन का हाल ये रहा कि चाय खोमचे वालो ने भी अपना व्यवसायबंद रखा।
संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम ने भी सावर पंहुच कर समझाइश की तथा घोषणा की की मंदिर में चोरी के आरोपियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी सावर पंहुंच कर पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्यवाही की जानकारी ली तथा घोषणा की की चोरो को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करके मामले का पर्दाफाश करेगी परंतु ग्रामवासी उनकी इस घोषणा से संतुष्ट नही हुए तथा आज दूसरे दिन भीग्राम सावर पूरी तरह बंद रहा।