अजमेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने आज केकड़ी पंहुच कर पंचायत समिति सभागार में उपखंड के समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
मीणा ने उक्त बैठक में मुख्य मंत्री के केकड़ी दौरे के दौरान प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली।उसके बाद मीणा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शिकायतों का निस्तारण अविलंब करके शिकायत करताओ को राहत दिलवाये। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।इस माह के अंत तक समस्त शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए।