शहीद भगत सिंह वैभव सम्मान समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

शिव शंकर हेडा, देवनानी व भंवर सिंह पलाडा थे समारोह के अतितिथ
IMG-20171217-WA0110अजमेर, 17 दिसम्बर (कासं)। श्री आजाद युवा सेना द्वारा रविवार को शहीद भगत सिंह वैभव सम्मान समारोह में शहर की उन 10 छुपी हुई प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया , जिनको कभी किसी ने कोई प्लेटफार्म नहीं दिया और न ही प्रशासन द्वारा उनका सम्मान किया गया हो।
श्री आजाद युवा सेना के पंकज सिंह कुलियाणा ने बताया कि युवा सेना समय समय पर युवाओ में राष्ट्भक्ति जागृत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी कडी में आज रविवार को महाराणा प्रताप स्मारक, नौसर घाटी पुष्कर रोड अजमेर पर शहीद भगत सिंह वैभव सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 4बजे से आयोजित किया गया , जिसमें नितिन कुमार, शिवराज सांखला, भरत कुमार, ईश्वर शर्मा, कैलाश कंवर, सीताकंवर समेत दस जनों को सम्मानित किया है। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने संबोधित करते हुए कहा शहीद भगत जैसे वीरो से संकल्प ले कि हम जियोगे तो देश के लिए जियेंगे और कामायँगे देश के लिए उन्होंने कहा यह महाराणा प्रताप स्मारक की स्थापना की है। युवाओ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करना कई तरह की प्ररेणा देता है। आज भी युवाओ में देशभत्त्को का जज्बा है। जैसे ही मेरे पास शिक्षा विभाग आएगा तो मैने सबसे पहले पूरे राजस्थान में देशक्ति का पाठ पढाने के लिए अकबर महान का पाठ बंद करके महाराणा प्रताप का पाठ जुडावा कर महान किया गया है। कक्षा 6 से 12व° तक के वीर-वीरांगानाओं के पाठ्यक्रम जोडा है। इस दौरान समारोह में अतिथिगण भवंर सिंह पलाडा, शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा व मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!