योग अमृत 2017 योग प्रतियोगिता का आयोजन

DSC_1672भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा आयोजित योग अमृत 2017 योग प्रतियोगिता का आयोजन आज सिविल लाइंस सिटी पैलेस में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा एव पंचायती राज्य मंत्री माननीय वासुदेव देवनानी ने मां भारतीय विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए देवनानी जी ने कहा की प्रतियोगिता मैं जीत और हार किसी की भी हो परंतु हर प्रतियोगी कुछ ना कुछ सीखता अवश्य है उन्होंने कहा कि योग हमें जीवन में शरीर को आत्मा से जोड़ने का मार्ग सिखाता है कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर वर्ग में 1000 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिसमें से प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया गया पुरस्कार वितरण नगर निगम महापौर माननीय श्री धर्मेंद्र जी गहलोत द्वारा किया गया पुरस्कार वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि योग में प्रतियोगिता एक अनूठा प्रयास है उन्होंने भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए सराहना की सीनियर वर्ग का पुरस्कार वितरण आरएसएस के विभाग प्रचारक श्री धर्मराज जी व विभाग संपर्क प्रमुख श्री निरंजन शर्मा द्वारा किया गया दोनों ही वर्गों में प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल तृतीय पुरस्कार कंप्यूटर टेबल चेयर और तृतीय पुरस्कार ट्रैकसूट दिया गया प्रतियोगिता संयोजक संदीप गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के योग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ए जयंती डॉ श्री लारा शर्मा जी श्री स्वतंत्र कुमार जी श्री रविंद्र जी जैन सहित यूनिवर्सिटी की पूरी टीम का सहयोग रहा कार्यक्रम के प्रारंभ में जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता की गई जिसमें प्रथम लेवल में 500 प्रतियोगियों ने योगासन किया जिसमें से 50 प्रतियोगी दूसरे लेवल में पहुँचे तत्पश्चात् अंतिम लेवल के 10 प्रतियोगियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया गया इसी प्रकार सीनियर वर्ग में भी 500 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार तमन्ना टाक द्वितीय पुरस्कार नीलम चौधरी और तृतीय पुरस्कार इशांत शर्मा ने जीता सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अर्जुन परमार द्वितीय पुरस्कार कौशल गोयल साहित्य पुरस्कार ऐश्वर्या ने प्राप्त किया आज के इस कार्यक्रम में शाखा के संदीप गोयल रौनक सोगानी अनुज गर्ग सुमित टाक विकास पालीवाल मोहित बंसल राकेश गोयल डॉ प्रियेश माथुर घनश्याम अग्रवाल बंटी कच्छावा पंकज गर्ग तरुण मीणावत पुष्पेंद्र गुप्ता कुंजबिहारी बंसल लोकेश बंसल देवेश गर्ग सुनील गर्ग विनय मंगल नीरज कोठारी गौरव चौहान सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
प्रतियोगिता संयोजक. संदीप गोयल 9352004484

error: Content is protected !!