अरांई। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत चिकित्सक उल्मा वकार सैयदा को श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा कार्य के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन निदेशक डा.समित शर्मा तथा जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने डा. उल्मा वकार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई पर चिकित्सकों के चार पद रिक्त है। इस पर डा. उल्मा वकार के सराहनीय चिकित्सकीय कार्य एवं मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार के चलते विभाग ने इनको सम्मानित किया है। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओं बीएल मण्डारा, वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवरत्न नोगिया, विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा, प्रधान पारसी देवी जाट, समाजसेवी भागीरथ चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, काग्रेंस जिला महामंत्री हनुमान गौरेली, सरपंच भंवर गोपाल गौड, पूर्व कांग्रेस महामंत्री नरेन्द्र सारण, पूर्व उपप्रधान राधामोहन धायल, जाट महासभा अध्यक्ष जतन चौधरी, भाजपा नेता रामस्वरूप राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाड़ा, कल्याण मेघवंशी, सहित ग्रामीणों ने डा. समित शर्मा तथा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मण हरचंदानी को पत्र भेजकर आभार प्रकट किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई।
अरांई। नवगठित किशनगढ़ प्रेस क्लब को अरांई पत्रकारों ने बधाई प्रेषित की। प्रेस क्लब किशनगढ़ के अध्यक्ष पद पर प्रकाश जांगीड़ तथा उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर सतपाल सिंह मकराना के निर्वाचित होने पर अरांई के शंकरसिंह राजपुरोहित, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश सारण, मोहसिन हसन, मनोज भण्डिया, वसीम हसन, ने बधाई दी।
बिजली ने फूकें तीन टेलीविजन, एक रेफ्रिजरेटर, सहित टयूबलाईट व पखें
अरांई। कस्बे मेें बांडी दरवाजा के समीप विधुत वितरण निगम के कार्मिकों की लापरवाही से कस्बे में कई घरों में बिजली के घरेलू उपकरण जल गए। जिसका मौहल्ले वासियों ने घौर रोष जताया। रविवार को शाम ४ बजे अत्यधिक बिजली प्रवाह के कारण घरेली विधुत उपकरण जलकर खराब हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांडी दरवाजे मोहल्ले में भाजपा ओबीसी जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा के घर में टीवी पर रखा सेटअप बाक्स, मनोज वैष्णव के टेलीविजन,आशिष धोबी के घर में टेलीविजन, कैलाश गौड के घर में रेफ्रिजरेटर व टेलीविजन, रतन बैरवा व रामस्वरूप माली के घर में टयुबलाईट व पखें जल गये। इसी प्रकार मोहल्ले के कई घरों में भी अधिक विधुत प्रवाह के चलते कई घरेलू उपकरण जलकर खराब हो गए। गा्रमीणों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानिया झेलनी पड रही है।
इनका कहनाः- ट्रासंफार्मर से न्यूटल का फयूज उडने से सप्लाई पेसटू पेस हो गई इस वजह से ग्रामीणों के विधुत उपकरण जले है। मुआवजा मिलने का कोई प्रावधान नहंी है। राजीव बुगालिया कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत विभाग अरांई। विधुत विभाग की लापरवाही से महंगाई के जमाने में काफी नुकसान हुआ है। पीडितों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए। अगर विभाग मुआवजा नहीं देगा तो पीडितों के लिए उपभौक्ता भण्डार के दरवाजे खुले है।
जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा