अजमेर। सड़क सुरक्षा के संदेश को लेकर रविवार को अजमेर में सेफ रन का आयोजन किया गया। हजारों स्कूली बच्चों के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने मेराथन में दोड़ कर आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। सेफरन का आयोजन बिग एफएम और एचबीसी न्यूज की ओर से किया गया था। सड़क पर चलाते समय अपनी और लोगों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब हम यातायात नियमो का पालन पूरी तरह से करें, इस संदेश के साथ जब लोगों ने सड़क पर दौडऩा शुरू किया तो लगा पूरा अजमेर शहर सड़कों पर उतर आया हो। मेराथन को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु चौधरी और आरटीओ सतेन्द्र नामा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कचहरी रोड से शुरू हुई मेराथन केन्द्रीय बस स्टैंड पहुंच कर सम्पन्न हुई।
