डायबिटीज डे के उपलक्ष्य में जांच शिविर संपन्न

अजमेर। वल्र्ड डायबिटीज डे के उपलक्ष में अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी व भारत विकास परिषद के तत्वाधान में जनजागरण मेला और नि:शुल्क जांच शिविर रविवार को स्थानीय गांधी भवन में सुबह 9 से 1 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में नारायणा हार्ट हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र श्रीमाल, फोर्टीस हॉस्पिटल के बेरिएट्रिक सर्जन डॉ. संदीप जैन, डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश सक्सेना, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.के. नेपालिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग भटनागर, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रियांक भार्गव, डॉ. दिप्ती और अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद से प्रशिक्षित आहार विशेषज्ञ नेना शर्मा और स्वपनिका सचदेव ने परामर्श और उपचार प्रदान कर सैकड़ों रोगियों को राहत दी। मेले में डायबिटीज मे उपयोगी जूतों का प्रदर्शन बैंगलोर से आये सुपाद ऑर्गनाइजेशन के एज्युकेटर द्वारा किया गया। अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रजनिश सक्सेना ने बताया कि 14 नवम्बर को विश्व डायबिटीज दिवस पर गांधी भवन से नीले वलय का प्रदर्शन कर विशिष्ठ व्यक्तियों द्वारा आकाश में ब्ल्यू बैलून छोड़े जायेंगे। इस मौके पर संयोजक सी पी कटारिया, योगेन्द्र टांक सहित अनेक वोलियेन्टर का सहयोग रहा।
error: Content is protected !!