तकनीकी सहायकों की भर्ती परीक्षा हुई सम्पन्न

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम में तकनीकी सहायकों के कुल 1700 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा में लगभग 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। अजमेर और उदयपुर में हुई इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक था। अजमेर में परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केन्द्र में बनाए गए है, जबकि उदयपुर में 7 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। गौरतलब है कि निगम के 11 जिलों में तकनीकी सहायकों की भारी कमी है। अभिन्ताओं को खुद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत सब स्टेशनों में बाबू और स्टोरकीपर का काम भी तकनीकी सहायकों को सौंपा हुआ है, जबकि इनका मूल काम लाइनों का रखरखाव, विद्युत सब स्टेशनों की देखभाल और नई विद्युत लाइनें खींचना और पोल लगाना है।

error: Content is protected !!