विद्युत चौपालों में होगा समस्याओं का समाधान

अजमेर, । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये नवम्बर माह में प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार 6 नवम्बर को बारह स्थानों पर चौपाल का आयोजन होगा। निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह विद्युत चौपाल माह के प्रथम मंगलवार 6 नवम्बर को नरवर, मांगलियावास, पीसांगन, गोहाना, खरवा, जवाजा, सिलोरा, सुरसुरा, श्रीनगर, टांटोटी, कादेडा एवं भिनाय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार द्वितीय मंगलवार 13 नवम्बर को गगवाना, भांवता, भगवानपुरा, ब्यावरखास, षेरगढ़, काबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बोराड़ा, सावर एवं जालिया-द्वितीय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार तृतीय मंगलवार 20 नवम्बर को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोती, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी। इसी प्रकार चतुर्थ मंगलवार 27 नवम्बर को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, राजपुरा, देवलियाकला सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

33 केवी की 52 किलोमीटर 46 मीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 5 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 50 किलोमीटर 46 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि सितम्बर माह तक चितौड़गढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 51 मीटर, नागौर सर्किल में 13 किलोमीटर, अजमेर जिला सर्किल में 11 किलोमीटर 85 मीटर, राजसमंद में 4 किलोमीटर, अजमेर शहर में 2 किलोमीटर 50 मीटर तथा सीकर सर्किल में एक किलोमीटर 60 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!