सिन्धी छात्राओं को बांटी स्कॉलरशिप

अजमेर। राजस्थान सिन्धी अकादमी, जयपूर की ओर से मंगलवार को अजमेर के विभिन्न विद्यालयों में सिंधी पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया गया। अकादमी के चेयरमेन नरेश चन्दनानी, सचिव दीपचन्द तनवानी, सिन्धी शिक्षा समिति के भगवान कलवानी, वासुदेव कृपलानी, डॉ. कमला गोकलानी ने सिन्धी विषय लेकर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की। डॉ. नरेश चन्दनानी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सिन्धी अकादमी के बजट में बढ़ोत्तरी की, लिहाजा इस बार अजमेर के आदर्श डिग्री कॉलेज, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय, आर्य पुत्री स्कूल सहित 10 विद्यालयों में सिन्धी भाषा पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को लगभग 6 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है।
error: Content is protected !!