अजमेर, 27 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभग राजस्थान के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इन सभी को मतदान सम्पन्न होने तक आदर्श आचार संहित की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदान दिवस के मध्यनजर सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया जा है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध रूप से मतदाताओं को प्रलोभन के उद्देश्य से धनराशि का वितरण, शराब अथवा अन्य प्रलोभन वाली सामग्री के वितरण की रोकथाम एवं निगरानी सघन रूप से कराएं। राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय के संबंध में संदेहास्पद वाहनों की चैकिंग, तलाशी कराएं तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाए। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में आवश्यक रूप से की जाए।