मित्तल हाॅस्पिटल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

_DSC1715अजमेर, 27जनवरी( )। मित्तल हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर अजमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 2018 समारोह पूर्वक मनाया गया। मित्तल हाॅस्पिटल प्रांगण में प्रातः 9ः00 बजे मुख्यअतिथि विष्णु शर्मा एवं बाल अतिथि मास्टर जयेश ने ध्वजारोहण किया। हाॅस्पिटल सुरक्षा गार्ड ने तिरंगे को सलामी दी। उल्लेखनीय है कि मित्तल हाॅस्पिटल की यह परम्परा रही है कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाॅस्पिटल में उपचाररत रोगियों में से ही मुख्यअतिथि व बाल अतिथि को चुना जाता है।
ध्वजारोहण के पश्चात मित्तल हाॅस्पिटल स्टाफ और मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मित्तल हाॅस्पिटल के संरक्षक मुन्नालाल मित्तल, डाॅ शकुन्तला ‘किरण’ मित्तल ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । समारोह में मुख्यअतिथियों का स्वागत डाॅ एन.एल झामरिया, डाॅ मधु झामरिया, सीईओ एस.के. जैन व डाॅ पौरवी मित्तल ने किया। निदेशक सुनील मित्तल, डाॅ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमनी सहित हाॅस्पिटल के सभी चिकत्सकगण व अधिकारी कर्मचारी समारोह में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!