गणतंत्र दिवस के मौके पर
29 जनवरी को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में EVM मशीन के साथ ही VVPAT तकनीक का इस्तेमाल भी हो रहा है. मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित करने और नयी तकनीक की ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिये गरीब नवाज वेल्फ़ेयर सोसायटी अजमेर एवं स्वीप टीम के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया जिसकी पालना में EVM और VVPAT मशीन का डेमो आज सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया लोगिया मौहल्ला , मोती कटला, शीशा खान आदि क्षेत्र मे किया सभी क्षेत्रवासीओ ने इसका लाभ उठाया अब मतदाताओं को जागरूक होते हुए उनके वोट की ताकत पहचानी होगी उनका वोट उनका अधिकार है इस वोट की ताकत का इस्तेमाल करते हुए अच्छे ओर योग्य व्यक्ति को चुने आज भारतीय चुनाव आयोग लोकतंत्र में मेहतव पूण भूमिका निभा रहा है मतदाताओं को बिना भेय .लोभ.लालच के वोट डालना चाहिए .इस मतदाता जागरूकता अभियान में
काफी संख्या में लोगों ने जानकारी ली . मनिष चौधरी. सोहन लाल जी .राजेश .राजेन्द्र. विष्णु ने EVM और VVPAT मशीन का डेमो करके दिखाया अपनी सेवाएं दी
राजेश टंडन.नूर मोहम्मद .भारती क्षी वास्तव.शबनम अजहरी महिला अधयक्ष. रीयाज अहमद मंसूरी.दिलीपसिंह राठौड़ .तरुण अग्रवाल .नजीर कादरी.दिलीप सामनानी .मोहम्मद शाकिर .शकील अब्बासी .रुस्तम अली घोसी . राजेश गोडीवाल.हाजी मोहम्मद शबबीर.पप्पू इलाहबादी.शाकीर शाह . रफिक कादरी.मौके पर मौजूद थे
